देहरादून। वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए शासन-प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी बढ़-चढ़कर काम कर रहे हैं। कई जनप्रतिनिधि अपने स्तर से जरूरतमंदों को भोजन आदि की व्यवस्था भी कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर लोगों द्वारा पीएम केयर फंड में अपना सहयोग राशि दी जा रही है। कोविड-19 के दृष्टिगत रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा के लोगों द्वारा एकत्र की गई 05 लाख 06 हजार 802 रूपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए एवं 02 लाख 59 हजार 137 रूपए का चेक प्रधानमंत्री केयर फंड हेतु दिया है। जिलाध्यक्ष भाजपा हरिद्वार डॉ० जयपाल सिंह चैहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकत्र की गई 01 लाख 02 हजार 701 रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डा.जयपाल सिंह , विधायक सुरेश राठौर, सुनील सैनी ,(प्रदेश सह मिडिया प्रभारी ), विपिन शर्मा आदि उपस्थित रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री से लाकडाउन के दौरान आम नागरिकों को आ रही दिक्कतों के समाधान के लिए भी विस्तृत चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए ।