4 Jul 2025, Fri

विदेशी महिला में मिले कोरोना वायरस से मिलते-जुलते लक्षण, ऋषिकेश एम्स में भर्ती

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। एक विदेशी महिला में कोराना के मिलते-जुलते लक्षण मिले हैं। लक्षमण झूला पुलिस ने महिला को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया है। महिला इटली की पर्यटक है। महिला ने बताया कि वह होली के बाद से बुखार से पीड़ित है। उत्तराखंड के ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास कोरोना से संदिग्ध इटली से आई महिला को देख लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को तुरंत एम्स में भर्ती कराया। महिला को अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि मामला संदिग्ध है, इसलिए महिला के ब्लड सैंपल पुणे जांच के लिए भेजे जाएंगे। जानकारी के अनुसार, महिला 29 फरवरी को ऋषिकेश घूमने आई थी। उस दौरान उसने लक्ष्मण झूला के पास होटल में कमरा लिया था। वहां बारिश में भीगने के कारण उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत हो गई। इसके चलते जब डॉक्टरों को दिखाया तो कुछ कोरोना वायरस जैसे लक्षण मिले। इसके बाद विभागीय टीम ने महिला को एम्स में भर्ती कराया।
ग्रीस से घूमकर गांव लौटी युवती को देखते ही मचा हड़कंप, स्वास्थ्य विभाग जांच में जुटा
ऊधमसिंहनगर। सितारगंज  में ग्रीस से घूमकर लौटी युवती को देखते ही कोरोना वायरस के संदेह से गांव में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। वहीं, सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवती के घर पहुंची और थर्मल स्कैनिंग की।
युवती ने बताया कि उसे दिल्ली में दो बार जांच के बाद ही घर भेजा गया है। दरोगा हरविंदर कुमार ने बताया कि युवती बिजटी गांव की रहने वाली है। पांच महीने पहले वह ग्रीस की राजधानी एथेंस घूमने गई थी। शनिवार को जापान से लौटे आईआईटी रुड़की के छात्र को कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज मानते हुए मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। छात्र के ब्लड सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेज दिए गए हैं। अगले 72 घंटे तक वह विभाग की निगरानी में ही रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *