24 Aug 2025, Sun

वन क्षेत्र में नए साल का जश्न मनाने पर प्रतिबंध

देहरादून। देश में नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ लगातार चल रहे विरोध-प्रदर्शन के चलते उत्तराखंड शासन प्रशासन भी सतर्क है। हालांकि अभी तक सीएए को लेकर उत्तराखंड में ऐसी कोई हिंसक प्रदर्शन की जानकारी सामने नहीं आई है। इसके बावजूद किसी तरह से कोई कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े इसको लेकर लगातार एहतियात बरते जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर  नए साल के जश्न को लेकर उत्तराखंड वन विभाग ने वन्य जीव की सुरक्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड का 70 प्रतिशत भूभाग वन क्षेत्र में आता है। ऐसे में नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग वन परिक्षेत्र को ज्यादातर लोग चुनते हैं। ऐसे में वन्य जीव प्राणियों की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे उत्तराखंड में आने वाले वन क्षेत्र में रेड एलर्ट जारी करते हुए वन्य क्षेत्र में प्रवेश पर पूर्णता प्रतिबंध रखा गया है। नए साल का समय वन क्षेत्र के लिए काफी संवेदनशील होता है क्योंकि इस दौरान ज्यादातर सेलानी वन क्षेत्र में अलग-अलग तरह की पार्टी आयोजन करते हैं। जिसे देखते हुए राज्य के सभी वन क्षेत्र को रेड एलर्ट जारी करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। ताकि इस दौरान किसी भी तरह से बाहरी व्यक्ति वन क्षेत्र में पार्टी समारोह जैसे आयोजन के लिए प्रवेश न कर सकें। इसके लिए अलग-अलग चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान क्राइम डिटेक्टिव टीम मुस्तैदी से अपनी चेकिंग टीम के साथ अलग-अलग क्षेत्रों को चिन्हित कर चेकिंग अभियान जारी रखेगा। क्रिसमस और नए साल के लिए वन क्षेत्र में प्रतिबंध को देखते हुए लगातार वन कर्मचारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के भीतर भ्रमण आदेशों को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि कोई भी असामाजिक तत्व वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचा सके। इसके अलावा हरिद्वार जिले के चीला रेंज की संवेदनशीलता को देखते हुए वाहन पेट्रोलियम टीम के साथ-साथ पैदल सर्च टीम का भी गठन किया गया है जो पूरे इलाके में इस दौरान वन क्षेत्र में आवाजाही को रोक सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *