देहरादून। उत्तराखण्ड क्रांति दल के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार ने मुख्यमंत्री रावत से भेंट करके एक पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने राज्य के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों का बैंक किश्त, बिजली व टैक्स में माफ करने का आग्रह सीएम से किया। पंवार ने कहा कि पीएम द्वारा किसी के भी वेतन में कटौती नहीं करने के आग्रह के मद्देनजर उत्तराखण्ड सरकार को भी अपने स्थायी एवम अस्थायी किसी भी कर्मचारी के वेतन भत्ते मे कटौती नहीं करनी चाहिए।
 यदि सरकार के पास कोष की कमी है तो ऐसे में राज्य के दायित्वधारियों को वेतन व भत्ते देने की आवश्यकता नहीं है, इसके अलावा विधायकों व सांसदों की निधि को भी आगामी दो वर्षों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कर देना चाहिए। पंवार ने सीएम से यह भी आग्रह किया कि किसी भी समिति या बोर्ड में पूर्व नौकरशाह को एडजस्ट करने के उद्देश्य से दोबारा नियुक्ति न दी जाय, यदि अति आवश्यक है तो इस महामारी के समय में उत्तराखण्ड के किसी समाजसेवी अथवा उद्योगपतियों की एक अवैतनिक समिति बनाकर राज्य में रिवर्स पलायन करने वाले व्यक्तियों के लिए रोजगार व विकास की रूपरेखा बनानी चाहिए। उन्होंने सीएम से राज्य के बाहर लॉक डाउन के कारण फंसे हुए राज्य के निवासियों को राज्य में लाने की समुचित व्यवस्था करने का आग्रह भी किया।