देहरादून। मशहूर लेखिका रोक्सना स्वामी का पुस्तक पाठन सत्र डब्लयूआईसी राजपुर रोड पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर पुस्तक इवॉल्विंग विद सुब्रमण्यम स्वामी-ए रोलर कोस्टर राइड के माध्यम से अपने पति सुब्रमण्यम स्वामी के साथ अपने स्वयं के अनुभव साझा किए। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे सुब्रमण्यम स्वामी ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी धर्मयुद्ध का नेतृत्व किया, और 1999 में वाजपेयी सरकार मे भी उनकी निर्णायक भूमिका रही। रोक्सना स्वामी ने अन्य की कई अनुभव सभी के साथ साझा किए। उन्होंने श्री सुब्रमणियम स्वामी के बारे में उनकी नीजि व राजनीतिक जिंदगी के बारे में भी पुस्तक में विस्तार से वर्णन किया है। इस अवसर पर नाजिया यूसुफ इजुद्दीन, संस्थापक, देहरादून साहित्य महोत्सव, और अध्यक्ष, डब्ल्यूआईसी इंडिया देहरादून ने पुस्तक की तारीफ करते हुए कहा कि सुब्रमण्यम स्वामी का नाम और उनकी जिंदगी किसी परिचय की मोहताज नहीं है परंतु उसे एक पुस्तक के रूप में प्रस्तुत करना और रोक्सना जी से उनके बारे में सुनना एक अलग ही अनुभव रहा। इस अवसर पर पठन सत्र अधिवक्ता कंवलजीत सिंह, एडवोकेट और कानूनी सलाहकार, द्वारा संचालित किया गया।