-अंतिम दिन 176 उम्मीदवारों ने पार्षद हेतु किया नामांकन
हरिद्वार। रुड़की नगर निगम चुनाव में मेयर पद के लिए उम्मीदवारों का आंकड़ा 21 पर पहुंच गया है, जबकि नामांकन के अंतिम दिन 40 वार्डो के पार्षद हेतु 176 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया। मेयर पद के लिए भाजपा व बसपा से एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि कांग्रेस व निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन की एक बड़ी फेरिस्त चुनावी मैदान में आ डटी है।
राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखण्ड की अधिसूचना के क्रम में नगर निगम रूड़की के नगर प्रमुख एवं पार्षदों के निर्वाचन प्रक्रिया अंतर्गत आज नामांकन के अंतिम दिन मेयरध्नगर प्रमुख पद हेतु 16 प्रत्याशियों द्वारा अपने नामांकन दाखिल किये गये, जबकि 5 उम्मीदवारी ने बीते दिन अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसके चलते मेयरध्नगर प्रमुख पद हेतु कुल 21 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। अंतिम दिन मेयरध्नगर प्रमुख पद के लिए नामांकन करने वाले में निर्दलीय स्वाति कालरा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सचिन गुप्ता, निर्दलीय गौरव गोयल, निर्दलीय दीपक कुमार, निर्दलीय रश्मि चैधरी, भाजपा से मयंक गुप्ता, निर्दलीय आदेश त्यागी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, निर्दलीय ओम प्रकाश सेठी, बसपा से राजेन्द्र कुमार, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अशोक कुमार चैहान, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्याम सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, निर्दलीय रजनीश शर्मा, निर्दलीय चन्द्र प्रकाश, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, निर्दलीय हंसराज सचदेवा, निर्दलीय मोनिका तोमर, निर्दलीय नवीन जैन ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। इसके अलावा नगर निगम रूडकी के 40 वार्डों से आज 176 प्रत्याशियों द्वारा पार्षद पद हेतु अपने नामांकन दाखिल किये गये, जबकि बीते दिन 86 उम्मीदवारों द्वारा पार्षद के लिए नामांकन दाखिल किया गया था यानी नगर निगम चुनाव में मेयर ध्नगर प्रमुख हेतु 21 उम्मीदवार और पार्षद पद हेतु 262 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना-अपना भाग्य आजमाएंगे।