अब तक कुल 11 उपद्रवियों को हिरासत में ले चुकी है पुलिस
रुड़की। हरिद्वार जिले में भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में शनिवार की देर शाम हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में हुए बवाल के मामले में पुलिस ने दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी रविवार की देर रात गांव से ही की गई है। अब तक शोभायात्रा में हुए बवाल के मामले में पुलिस 11 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि पुलिस की तरफ से 12 नामजद और 40 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि डाडा जलालपुर गांव में अब पूरी तरह से शांति है। लेकिन एहतियात के तौर पर गांव मे अभी भी पुलिस बल तैनात है।
नामजद आरोपितों के स्वजन घर पर ताला लगाकर चले गए
एसपी देहात ने बताया कि बवाल के दौरान जो भी वीडियो या फुटेज बनी है। उन्हें हासिल किए गए हैं। जिनसे अज्ञात आरोपियों को भी चिन्हित कर इनकी धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं। जांच में जिन लोगों के नाम सामने आएंगे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसपी देहात ने बताया कि दोपहर 12 बजे भगवानपुर थाने में आसपास के क्षेत्र के व्यक्तियों के साथ बैठक की जाएगी। बुलडोजर के साथ गांव पहुंची पुलिस ने चेतावनी दी कि यदि नामजद आरोपित थाने नहीं पहुंचे तो उनके घर गिरा दिए जाएंगे। उधर नामजद आरोपितों के स्वजन घर पर ताला लगाकर चले गए हैं। 10 घरों पर ताला लटक रहा है। इन घरों में मवेशी बंधे हुए हैं।गौरतलब है कि शनिवार को रुड़की के निकट डाडा जलालपुर गांव में शोभायात्रा पर पथराव के बाद चार वाहनों को आग लगा दी गई थी और एक दुग्ध वाहन में तोडफ़ोड़ की गई थी।पथराव के दौरान एक चौकी प्रभारी समेत 10 लोग घायल हुए थे। घायलों का आरोप है कि पथराव कर रहे उपद्रवी पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगा रहे थे। वहीं शोभायात्रा में शामिल लोग आधी रात के बाद तक सड़क पर ही जमे रहे। उनकी मांग थी कि आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए। बाद में पुलिस ने किसी तरह से समझा बुझाकर उन्हें शांत किया और शोभायात्रा फिर से रवाना की गई।इस बीच कुछ शरारती तत्वों ने शोभायात्रा पर एक बार फिर हल्का पथराव किया और एक दुकान व एक पशुशाला को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के सख्ती दिखाने पर उपद्रवी वहां से भाग गए। पुलिस रातभर गांव में ही डटी रही।मामले में डाडा जलालपुर के रहने वाले पवन कुमार की तहरीर पर मोहम्मद मुस्तकीम, रईस अहमद, तौकीर, मोहम्मद लुकमान, तनवीर, तस्कीर और सावेज को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य की तलाश जारी है। इन पर बलवा, सरकारी काम में बाधा डालने, मारपीट और धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।