देहरादून। रिटायर्ड आईएएस रविंद्र पंवार उत्तराखंड रियल एस्टेट रैग्यूलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं, जबकि अमिताभ मैत्रा को सदस्य बनाया गया है। वर्तमान में रेरा में सिर्फ एक सदस्य मनोज कुमार ही काम काज देख रहे हैं।
गत जून में सरकार ने नए अध्यक्ष और सदस्यों के दो पदों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए आवेदन पत्र मांगे थे। इसी क्रम में अब अध्यक्ष के साथ ही सदस्य के एक पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
सचिव आवास शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश के अनुसार रविंद्र पंवार को अध्यक्ष और अमिताभ मैत्रा को सदस्य बनाया गया है। 1985 बैच के रविंद्र पंवार, बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी रहे हैं, जो पिछले साल ही केंद्र सरकार में विशेष सचिव के पद से रिटायर्ड हुए हैं। मूल रूप से टिहरी जिले के निवासी पंवार वर्तमान में पंडितवाड़ी देहरादून में रह रहे हैं। जबकि सदस्य नियुक्त अमिताभ मैत्रा, दून के ही मोहित विहार में रहते हैं। अब रेरा में सदस्य के एक और पद पर चयन होना शेष है।