देहरादून। प्रदेश में भारी बारिश तथा बादल फटने के कारण कई जगह पुल टूटने तथा मकान ध्वस्त होने की खबर है। देहरादून के रायपुर ब्लॉक में शनिवार की सुबह बादल फटने की जानकारी मिली है। रायपुर ब्लॉक के सरखेत गांव के लोगों ने आज सुबह 2:45 बजे बादल फटने की सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम ने बताया है कि गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया और कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है।
देहरादून में प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर के संस्थापक आचार्य बिपिन जोशी ने कहा कि कल से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण मंदिर के पास बहने वाली तमसा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर और टपकेश्वर महादेव का संपर्क टूट गया है।
जाखन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा
ऋषिकेश में शुक्रवार शाम हुई भारी बारिश के बाद देर रात जाखन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। नदी का जलस्तर बढ़ने से रानीपोखरी थाना पुलिस ने डोईवाला और ऋषिकेश के बीच सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया। वैकल्पिक मार्ग और पुल के दोनों और पुलिस तैनात है। रानीपोखरी थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि बारिश के चलते जाखन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए डोईवाला ऋषिकेश मार्ग पर यातायात संचालन को रोका गया है।
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के ढालवाला में भद्रकाली की ओर से आने वाले नालों ने नदी का रूप ले लिया। नालों के तेज बहाव के चलते कई पर्यटक और स्थानीय लोगों के वाहन सड़क के बीच में ही फंस गए। इस बीच पुराने आरटीओ कार्यालय के पास पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर एक बाइक भी बह गई। हालांकि कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ।
भारी बारिश से जमीदोंज हुआ मकान, महिला की मौत
पौड़ी। भारी बारिश के चलते पौड़ी जनपद के कई स्थानों पर भारी नुकसान के समाचार है। जिला प्रशासन ने भारी बारिश के चलते जनपद के समस्त आंगनबाड़ीड़ी/प्राथमिक विद्यालय/ उच्च प्राथमिक विद्यालय/ हाई स्कूल/ इंटर कॉलेज (राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं प्राइवेट स्कूलों को बन्द रखने के फरमान जारी कर दिया। उधर विगत रात को भारी बारिश के चलते जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक में के विनक ग्राम में भारी बारिश के चलते एक मकान जमींदोज हो गया है। हादसे में मकान में सो रही वृद्धा महिला की दबकर मौत हो गयी है। जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने जनपद आपदा कंट्रोल रूम तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल अलर्ट रहने और स्थानीय स्तर पर संबंधित विभागों को तत्काल प्रभावित स्थलों का मौका मुआयना करते हुए प्राथमिक रेस्क्यू की कार्रवाई संपन्न करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में स्थानीय तहसील प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा प्रभावित विभिन्न संबंधित स्थानों पर स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक रेस्क्यू कार्य संपादित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी पौड़ी को प्रभावित स्थलों के आसपास आवश्यकतानुसार संबंधित प्रभावित लोगों को खानपान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित स्थानों पर बाढ़ सुरक्षा कार्य जारी । वही देर रात बारिश के चलते विधानसभा यमकेश्वर के अंतर्गत तीन मुख्य सड़क मार्ग में लक्ष्मण झूला, दुगड्डा और धुमाकोट, नीलकंठ मोटर रोड और नालीखाल पोखरी खेत मुख्य सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं।