6 Jul 2025, Sun

रविदास मन्दिर को तोड़े जाने के विरोध में केन्द्र सरकार का पुतला फूंका

देहरादून। संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति ने नई दिल्ली में संत रविदास मन्दिर को तोड़े जाने के विरोध में लैंसडाउन चैक पर केन्द्र की भाजपा सरकार का पुतला फूंका।
        संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति अध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा की  संत गुरुदास का मंदिर 600 साल पुराना था। क्या डीडीए जो अब जमीन का मालिक बना बैठा है, तब था? भाजपा के राज में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की कमजोर पैरवी की बजह से दिल्ली में संत रविदास मंदिर अन्य स्थान पर स्थापित नहीं हो पाया है। संत शिरोमणि गुरु रविदास सभा समिति की मांग है कि संत रविदास मन्दिर का अन्य स्थान पर शीघ्र पुर्ननिर्माण किया जाय। महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा कमलेश रमन ने कहा की संत रविदास जी का 600 वर्ष पुराना मंदिर तोड़ा गया है जिससे उनकी भावना को ठेस पहुंची है। भाजपा सरकार ने आरएसएस के साथ मिलकर दलित समुदाय को दबाने का काम किया है। अगर इसके बावजूद भी केंद्र सरकार नहीं चेती तो पूरा देश सड़कों पर उतर आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। अनुसूचित जाती विभाग संयोजक मोहन कुमार काला नें कहा की भाजपा सरकार द्वारा सिर्फ दलितों के मंदिर को ही तोड़ने के लिए क्यों टारगेट किया जा रहा है। पुतला दहन करने वालों में सचिव देवेन्द्र कुमार, मोनू सिंह, बलदेव सिंह, आशा राम, जोगेंद्र, कपिल कुमार, अविनाश,गगन, शेखर, संदीप विशाल, अजेन्द्र सिंह, अमन, योगेन्द्र, अरुण, अमित कुमार, चांदी सूरज, आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *