देहरादून। रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और असम के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच से पूर्व उत्तराखंड टीम ने गुरुवार को मैदान पर पांच घंटे अभ्यास किया। दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड और असम के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा। जिसके लिए उत्तराखंड टीम ने कमर कस ली है। उत्तराखंड रणजी ट्रॉफी टीम मैनेजर कुमार थापा ने बताया कि उत्तराखंड की टीम ने गुरुवार को स्टेडियम में सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक अभ्यास किया। जिसमें टीम मुख्य कोच गुरशरण सिंह के निर्देशन में टीम ने मैदान पर नेट लगाकर गेंदबाजी, बल्लेबाजी व क्षेत्ररक्षण का अभ्यास किया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सीनियर टीम असम के साथ खेले जाने वाले मैच में नए कप्तान के साथ उतरेगी। अभी तक खेले गए तीनों मैचों में उत्तराखंड को हार का समाना करना पड़ा है, हार के इस क्रम को तोड़ने के लिए टीम प्रबंधन ने उन्मुक्त चंद से कप्तानी की कमान लेकर तनमय श्रीवास्तव को सौंपी है। 52वें अमर शहीद खड़क बहादुर फुटबॉल टूर्नामेंट में अजबपुर एफसी और ठाकुरपुर एफसी ने अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। एसजीआरआर इंटर कॉलेज, नेहरूग्राम में चल रहे टूर्नामेंट में गुरुवार को पहला मैच दून स्टार ऐकेडमी और अजबपुर एफसी के बीच खेला गया। शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल दिखाया। लेकिन निर्धारित समय में दोनों टीमें 1-1 गोल की बराबरी पर रही। परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पड़ा। टाईब्रेकर में अजबपुर एफसी ने 4-3 से मुकाबले को जीत लिया।