देहरादून। किमाड़ी सड़क पर कुर्सी और टेबल लगाकर शराब पीने और खतरनाक ढंग से बुलेट मोटरसाइकिल के चलाने के आरोपी यू-ट्यूबर बाबी कटारिया के विरूद्ध सरकार ने कुर्की के निर्देश दे दिये है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून को बाबी पर 25 हजार रुपये इनाम और कुर्की की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि बाबी कटारिया के खिलाफ आइटी एक्ट सहित कई धाराओं में डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर बीती 11 अगस्त को कैंट कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। नोटिस देने के वाबजूद वह अब तक पेश नहीं हुआ। दूसरी ओर इस बीच दो दिन पहले ही बाबी कटारिया कोर्ट में सरेंडर करने की अर्जी दाखिल की, लेकिन वह पेश नहीं हुआ। जबकि सारा दिन पुलिस कोर्ट के परिसर में उसकी घेराबंदी करती रही। बाबी कटारिया (बलवंत कटारिया) इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर है। वह हरियाणा के गुरुग्राम के बसई गांव का रहने वाला है। उसके इंस्टाग्राम पर छह लाख से ज्यादा फालोवर हैं। बाबी बाडी बिल्डिंग का शौक रखता है।