देहरादून। उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद उत्तराखण्ड की सियासी गलियारों में हलचल मच गयी है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आजकल दिल्ली दौरे पर हैं। गुरूवार को दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। त्रिवेंद्र सिंह रावत की पीएम नरेंद्र मोदी से अचानक हुई इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। दिल्ली से लेकर देहरादून तक कयासों का बाजर गर्म हो गया है।
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिखा, ‘‘करोड़ों देशवासियों और कार्यकर्ताओं के लाड़ले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय नरेंद्र मोदी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान उनका आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ. आपसे मिलकर सदैव नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है।’’ साथ ही उन्होंने लिखा ‘‘इस दौरान हिमालयी राज्यों के विकास, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार संबंधी चर्चा हुई। आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए हार्दिक धन्यवाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी।’’