5 Jul 2025, Sat

मेला कार्यों की सुस्ती से नाराज अखाडा परिषद अध्यक्ष से मिले शहरी विकास मन्त्री और मेलाधिकारी   

हरिद्वार। महाकुंभ को लेकर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से शहरी विकास मंत्री सहित मेलाधिकारी व एसएसपी मेला ने मुलाकात की। अचानक हरिद्वार पहुंचे अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज से निरंजनी अखाड़े में उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने मुलाकात की। मुलाकात को अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के बीच फोन पर हुई बातचीत का अंश माना जा रहा है।क्योंकि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष ने साफ तौर पर कहा कि अखाड़ों में होने वाले स्थाई कार्यों के शुरू ना होने पर मुख्यमंत्री से नाराजगी जताई थी ,जिसको लेकर आज की मुलाकात मानी जा रही है।इस मुलाकात को मेलाधिकारी ने जहां औपचारिक मुलाकात कहा वहीं कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ मेले को लेकर अखाड़ा परिषद का लगातार सहयोग सरकार को मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा। मंत्री ने कहा कि मेला कार्यों को लेकर मिल रहा निरन्तर सहयोग आगे भी अपेक्षित है। वहीं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष मंहत नरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि अभी तक मेला प्रशासन द्वारा अखाड़ों में स्थाई कार्यों कि शुरुआत नहीं हो सकी है।जबकि उज्जैन और प्रयाग कुंभ में सरकारों द्वारा स्थाई निर्माण कार्य कराए गए थे। जिसको लेकर मुख्यमंत्री उत्तराखंड से फोन पर बात हुई थी।उन्होंने कहा कि कुंभ के दौरान अखाड़ों कि पेशवाईया जिन रास्तों से निकलेंगी उन रास्तों पर यदि अतिक्रमण है तो मेला प्रशासन हटवाए। मेले की निर्माण कार्यो में तेजी लाए। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि जिस प्रकार  मनसा देवी पहाड़ दरक रहे है उनको ठीक कराया जाय,जिससे कि मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालु अगर माता मनसा देवी के दर्शन करने जाए तो उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो। अखाड़ा परिषद अध्यक्ष से मिलने वालों में प्रमुख रूप से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ,मेलाधिकारी दीपक रावत, एसएसपी मेला जनमेजय खंडूरी व अपर मेलाधिकारी हरवीर सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *