6 Jul 2025, Sun

मुख्यमंत्री ने किया “रबी महोत्सव” में ₹363 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा में आयोजित कृषि विकास मेले “रबी महोत्सव” में ₹363 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री धामी ने किसानों को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि इसके प्रत्यक्ष उदाहरण है।

इस दौरान श्री धामी द्वारा झबरेड़ा में मिनी स्टेडियम और रोडबेज बस अड्डा स्थापित किए जाने एवं मंगलौर से झबरेड़ा होते हुए खडखडी दयाला उत्तर प्रदेश बॉडर तक सडक निर्माण के सम्बन्ध में अविलम्ब शासनादेश निर्गत किए जाने की घोषणा की गई। कस्बा झबरेड़ा में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा स्थापित किए जाने, ग्राम सालियर में हाईवे के समीप डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित किए जाने, मंगलौर झबरेड़ा मार्ग पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा स्थापित किये जाने की घोषणा की गई। मंगलौर देवबन्द रोड पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थापित किए जाने, झबरेड़ा के समीप ग्राम भक्तोंवाली गेट के सामने पुलिया की ओर मौजूद स्थल ग्राम पंचायत भक्तोंवाली अथवा नगर पंचायत झबरेड़ा के अन्तर्गत संत शिरोमणी श्री रविदास महाराज की मूर्ति स्थापित किए जाने की घोषणा की गई। ग्राम पनियाला में मिनी स्टेडियम बनाए जाने, झबरेड़ा के अन्तर्गत एक मिनी फायर स्टेशन स्थापित किए जाने, नगर पंचायत झबरेड़ा मंगलौर रोड पर रविदास मन्दिर से शीला खाले तक नाला निर्माण कार्य करवाए जाने एवं पुहाना झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग का नाम अम्बेडकर मार्ग किए जाने की घोषणा की गई।
मंगलौर देवबन्द मार्ग का नाम चौधरी चरण सिंह मार्ग किए जाने, मंगलौर झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग का नाम राजा विजय सिंह किए जाने, आशफनगर इकबालपुर का नाम ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम किए जाने की घोषणा की गई। झबरेड़ा में नगर निगम शिवपुरम रूड़की के अन्तर्गत सरकारी जमीन पर प्रेस क्लब बनाए जाने, आजाद पनियाला रोड़ का नाम पण्डित दीन दयाल उपाध्याय मार्ग किए जाने, ग्राम डेलना में अम्बेडकर पार्क बनाए जाने की घोषणा की गई। सलेमपुर कृष्णानगर में पानी की निकास का समाधान किए जाने, झबरेड़ा में लाईब्रेरी का निर्माण किए जाने, किसानों का मण्डी शुल्क माफ किये जाने के सम्बन्ध में परीक्षण किए जाने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *