रुद्रपुर। उधमसिंहनगर के दो दिनी दौरे में मुख्यमंत्री  विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने जिला  उधमसिंह नगर सिंह द्वारा किये कार्यों में  लोकार्पण और कार्यों का शिलान्यास किया। विकास प्राधिकरण के अनुसार  किच्छा में आदित्य चौक के सौन्दर्यीकरण लागत रू0 7.50 लाख का लोकार्पण, मुख्यमंत्री की घोषणा राम बण्डिया (खुरपिया फार्म ) में बस अड्डे लागत रू 0 11.49 करोड़, टनकपुर चौराहे के सौन्दर्यीकरण का कार्य लागत रू0 20.00 लाख, तहसील खटीमा के सामने पार्क निर्माण एवं रोडसाईड का सौन्दर्यीकरण रू0 82-40 लाख, तहसील खटीमा के सामने “पार्क निर्माण एवं रोडसाईड सौन्दर्यीकरण रू0 82-40 लाख, रूद्रपुर शहर में यातायात नगर योजना
के निर्माण का कार्य रू0 51.11 करोड़ के कार्यों शिलान्यास किया गया।

इस अवसर पर  बंशीधर भगत कैबिनेट मंत्री, विधायी एवं संसदीय कार्य , खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, शहरी विकास एवं आवास तथा सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी यतीश्वरानन्द प्रभारी मंत्री-जनपद उधमसिंह नगर, राजेश शुक्ला विधायक, किच्छा,  रजंना राजगुरू,  सुशील कुमार,  सचिव आवास शैलेश बगौली एवं जि0स्त0वि0प्रा0 उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी आदि उपस्थित रहे।