23 Aug 2025, Sat

मारुति सुजुकी ने त्योहारों से ठीक पहले लांच की अपनी मिनीएसयूवी एस-प्रेसो

देहरादून। मारुति सुजुकी ने अपनी बहु-प्रतिक्षित मिनी एसयूवी एस-प्रेसो लान्च की। एस-प्रेसो अवधारणा और डिजाइन भारत में भारत एवं दुनिया भर के लिए तैयार किया गया है। यह अपने बोल्ड और पावरफुल एसयूवी स्टांस के साथ सबसे अलग दिखाई देती है। पांचवीं पीढ़ी के एचईएआरटीईसीटी प्लेटफार्म पर आधारित इस कार में 40 फीसदी हाई टेंसाइल स्टील का इस्तेमाल किया जा गया है, जो इसकी  संरचना को मजबूत, सुरक्षित और ठोस बनाता है।
एस-प्रेसो को देश भर में कंपनी के एआरईएनए रीटेल नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा। 10 से अधिक सुरक्षा फीचर्स के साथ यह सुरक्षा के सभी विनियमों के लिए अनुकूल है। मारुति सुजुकी ने के साथ अपने उपभोक्ताओं के लिए अपने वर्ग में कई सर्वश्रेष्ठ फीचर्स पेश किए हैं। उपभोक्ताओं के लिए नई एस-प्रेसो लान्च करते हुए केनिची आयुकावा, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारुति सुजुकी इण्डिया ने कहा, ‘‘मारूति सुजुकी में हम उपभोक्ता को प्राथमिकता देते हैं। हम भारतीय उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एस-प्रेसो का ग्लोबल लान्च उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ डिजाइन, टेक्नोलाजी और सुरक्षा उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है कि हमारी बीएस 6 रेंज में एस-प्रेसो को शामिल किया गया है, जो नए बीएस 6  एमिशन नियमों का पालन करने वाला आठवां वाहन है। हमें विश्वास है कि यह इस सेगमेन्ट में एक नया उत्साह उत्पन्न करेगी और आज के युवा उपभोक्ताओं को लुभाने में कामयाब होगी।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *