देहरादून। मसूरी लमबिधार किमाडी मार्ग पर बुधवार की शाम को कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। मसूरी से देहरादून की तरफ आ रही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार पांच दोस्त मसूरी घुमाने आए थे। इसमें चार रुड़की और एक देहरादून से था। मसूरी से वापस देहरादून की तरफ लौट समय बासा घाट के पास अचानक कार खाई में गिर गई। सूचना पर पुलिस और 108 एंबुलेंस फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू शुरू किया।
मृतक सागर धीमान(20) निवासी चंद्रमणी रोड देहरादून और यश (18) पुत्र रवि दत्त निवासी आदर्श नगर रुड़की के हैं। वहीं, घायलों की पहचान अभिषेक पुत्र प्रमोद निवासी रायसी लक्सर, विकास पुत्र कृष्ण धीमान निवासी रायसी लक्सर और राहुल पुत्र नंद किशोर निवासी आदर्श नगर रुड़की शामिल हैं।