6 Aug 2025, Wed

मसूरी घूमने आए केंद्रीय मंत्री के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत

मसूरी। परिवार संग मसूरी घूमने आए सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक कपिल देव पुत्र राम कुमार निवासी सेक्टर टू आरके पुरम नई दिल्ली उम्र 39 साल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय नई दिल्ली में सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के ड्राइवर थे।
वह अपने परिवार और अन्य स्टाफ कर्मचारी गणों के साथ दिल्ली से 20 फरवरी को मसूरी आए थे। वह सब मसूरी-धनोल्टी घूमने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस बीच मृतक को सफर के दौरान उल्टियां हुई। मसूरी से कुछ आगे देहरादून की तरफ मृतक द्वारा बताया गया कि उन्हें घबराहट हो रही है। जिस पर उनके साथ चल रहे परिजन व उनकी पत्नी द्वारा मृतक को आवश्यक ब्रीथ पंपिंग दी गई। वह मृतक को देहरादून के मैक्स अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। थाना मसूरी को आवश्यक कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *