विकासनगर/त्यूनी। मोरी त्यूनी मोटर मार्ग पर मैन्द्रथ के पास पहाड़ी पर भूस्खलन होने से सड़क पर भारी मलबा आ गया। जिसके चलते मार्ग शनिवार देर रात से लेकर रविवार नौ बजे तक बंद रहा।
इस दौरान उत्तरकाशी, देहरादून, त्यूनी के जाने वाले लोग अपने गंतव्य स्थान पर समय से नहीं पहुंच पाये। नौ बजे तक लोगों को वाहनों में बैठकर मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे। जब स्थानीय लोगों ने लोनिवि चकराता को मामले की सूचना दी, तब जाके त्यूनी से जेसीबी आने के बाद मार्ग से मलवा हटाया गया। देर रात को 11 बजे करीब मैन्द्रथ के पास भारी बारिश के चलते मलवा आ गया। जिसके चलते मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। यात्रियों को वाहनों में ही पूरी रात गुजारनी पड़ी। सुबह दस बजे विभाग की जेसीबी से कडी मशक्कत से मलवा हटाकर यातयात बाहल किया। वाहनों में बैठे लोगों ने राहत की सांस ली। ग्राम प्रधन रमेश डोभाल, पूर्व प्रधान रामलाल सेमवाल का कहना कि विभाग की लाहपरवाही से यहां पर बेमौसम में भी मलवा आ जाता है। कहा कि यदि समय रहते यहां ट्ीटमेट नही किया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।