हरिद्वार। शहरी आवास विकास मंत्री मदन कौशिक ने हरिद्वार स्थित मैंगो होटल में उत्तराखण्ड गढ़वाल मण्डल की नगर निकायों के महापौर,अध्यक्ष, अधिकारियों हेतु स्वच्छ भारत मिशन एक्सपोजर 03 दिवसीय कार्यशाला (3-5 फरवरी) का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन प्रधानमंत्री का सपना है। इसे सफल करने के लिए हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। मदन कौशिक ने स्वच्छ भारत मिशन के लिए समस्त नगर पालिका अध्यक्ष, मेयर और समस्त अधिशासी अधिकारियों को अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा। इस अवसर पर अध्यक्ष नगरीय पर्यावरण विश्वास डाबर, उपाध्यक्ष प्रकाश हरबोला, निदेशक शहरी विकास विनोद सुमन, अमरीष गर्ग, विकास तिवारी, अनिरूद्ध भाटी, विदित शर्मा, रितेश वशिष्ठ आदि उपस्थित थे।