16 Sep 2025, Tue

भेल करेगा चीला पावर प्लांट का आधुनिकीकरण

-भेल को मिला प्लांट के आधुनिकीकरण और क्षमता विस्तार का आर्डर
हरिद्वार। बीएचईएल ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित चीला हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्लांट की मरम्मतए आधुनिकीकरण और क्षमता विस्तार का एक महत्वपूर्ण आर्डर प्राप्त किया है। 200 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के इस आर्डर के अंतर्गत प्लांट की 36 मेगावाट की चार इकाईयों में से प्रत्येक की क्षमता को बढ़ाकर 39 मेगावाट किया जाएगा।
इस आर्डर के अनुसार बीएचईएल को परियोजना के डिजाइनए इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, डिस्मेंटलिंग, इरेक्शन, परीक्षण और टरबाइन, जनरेटर व गवर्नर्स आदि के महत्वपूर्ण उपकरणों की कमीशनिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है । आर्डर से सम्बंधित प्रमुख उपकरणों का निर्माण और आपूर्ति भेल की भोपालए झांसीए रुद्रपुर और बेंगलुरु इकाईयों द्वारा की जाएगीए जबकि साइट पर इंस्टॉलेशन गतिविधियों का दायित्व कंपनी के पावर सेक्टर, नॉर्दर्न रीजन डिवीजन, नोएडा द्वारा निभाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि चीला पावर प्लांट की इकाईयां 35 से अधिक वर्षों से प्रचालन में हैं और इन इकाइयों के आधुनिकीकरण और क्षमता के विस्तार से संयंत्र की ऊर्जा दक्षता और उपकरणों को और ज्यादा लम्बे समय तक सही रखने में मदद मिलेगी । बिजली क्षेत्र में संसाधनों की कमी के मौजूदा परिदृश्य मेंए पनबिजली परियोजनाओं के आधुनिकीकरण और क्षमता विस्तार को अच्छा विकल्प माना जाता हैए क्योंकि यह लागत प्रभावी और पर्यावरण के अनूकूल हैं। बीएचईएल ने हाल ही में केरल राज्य विद्युत बोर्ड के कुट्टियाडी जल विद्युत परियोजना के आधुनिकीकरण और क्षमता विस्तार का भी एक आर्डर प्राप्त किया है।
उल्लेखनीय है कि चीला पावर प्लांट की इकाईयां 35 से अधिक वर्षों से प्रचालन में हैं और इन इकाइयों के आधुनिकीकरण और क्षमता के विस्तार से संयंत्र की ऊर्जा दक्षता और उपकरणों को और ज्यादा लम्बे समय तक सही रखने में मदद मिलेगी। बिजली क्षेत्र में संसाधनों की कमी के मौजूदा परिदृश्य मेंए पनबिजली परियोजनाओं के आधुनिकीकरण और क्षमता विस्तार को अच्छा विकल्प माना जाता हैए क्योंकि यह लागत प्रभावी और पर्यावरण के अनूकूल हैं। बीएचईएल ने हाल ही में केरल राज्य विद्युत बोर्ड के कुट्टियाडी जल विद्युत परियोजना के आधुनिकीकरण और क्षमता विस्तार का भी एक आर्डर प्राप्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *