पौड़ी। कोट ब्लाक में भालू के बढ़ते हमलों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने हमलावर भालू को मारे जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में भालू के हमले की यह लगातार तीसरी घटना है, लेकिन वन विभाग ग्रामीणों को भालू के हमले की दहशत से निजात दिलाने को लेकर कोई कदम नहीं उठा रहा है। कोट ब्लाक के जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम पौड़ी से मुलाकात की। इस मौके पर पूर्व प्रमुख कोट नवल किशोर ने बताया कि ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार भालू के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के फल्दाकोट में भालू ने एक राह चलते व्यक्ति पर हमला कर दिया था।
हाल के दिनों में नौगांव में छह महिलाएं भालू के हमले में गंभीर रुप से घायल हो गई थी। जबकि गत रविवार को पीपलाकोटी के बिरसणी में भालू के हमले में दो महिलाएं घायल हो गई। जिला पंचायत सदस्य कठूड़ मुकेश बिष्ट व ग्राम प्रधान फल्दाकोट विजयदर्शन बिष्ट ने बताया कि लॉकडाउन में सीमित आवाजाही में लोग पैदल आ-जा रहे हैं। जिसमें जंगली जानवरों के हमलें का डर और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि गांव में क्वारंटीन सेंटर कई स्थानों पर जंगल के करीब हैं, जहां भालू सहित अन्य जानवरों के हमलों का डर लगातार बना हुआ है। उन्होंने क्षेत्र में दहशत का प्रयाय बन चुके भालू को पकडने या मारकर ग्रामीणों को दहशत से निजात दिलाने की मांग की। वहीं डीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।