28 Jun 2025, Sat

भगत सिंह कोश्यारी ने राज्यपाल बनने पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया 

देहरादून। महाराष्ट्र के नए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता के इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट को सौंपा। कोश्यारी ने नई जिम्मेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आभार जताया। उन्होंने कहा कि देश के आर्थिक रूप से सशक्त राज्यों में महाराष्ट्र नंबर एक स्थान पर है। मेरी कोशिश रहेगी कि महाराष्ट्र की आर्थिक मजबूती का फायदा उत्तराखंड को पहुंचा पाऊं। वहां के बड़े निवेशकों को उत्तराखंड लाने की कोशिश रहेगी। इससे दोनों राज्य के परस्पर संबंध बेहतर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *