रुद्रप्रयाग। बाबा केदार की डोली केदारनाथ धाम पहुंच चुकी है। 29 अप्रैल को बाबा केदार के कपाट खोले जाने हैं। जिसके लिए केदारनाथ मंदिर को विशेष फूलों से सजाया गया है। जहां प्रकृति ने कपाट खोलने के लिए बाबा केदार को बर्फ से सजाया है तो वहीं इंसानों ने बाबा केदार के मंदिर का गेंदे के फूलों से श्रृंगार किया है।
 अभी फिलहाल दो लोग ही केदारधाम में मौजूद हैं। बुधवार सुबह 6.10 पर बाबा केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे, जिसकी सभी तैयीरियां पूरी कर ली गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बाबा केदार की डोली सोमवार को देर सायं केदारनाथ पहुंच गई। इस मौके पर शाम भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान पौराणिक रीति रिवाज के साथ पूजा की गई। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व डोली यात्रा केदारनाथ पहुंच गई है। कोरोना महामारी के चलते यह पहला मौका है जब डोली एक दिन पहले ही केदारनाथ पहुंच गई। इससे पूर्व डोली एक ही दिन में गौरीकुंड से सीधे केदारनाथ पहुंचती थी। सोमवार को गौरीकुंड में सुबह पूजा अर्चना के बाद बाबा केदार की पंचमुखी डोली ने भीमबली के लिए प्रस्थान किया। हल्की बारिश और बर्फबारी के बीच डोली देर सायं केदारनाथ पहुंची। डोली को भीमबली रुकना था लेकिन मौसम खराब होने के चलते डोली सीधे केदार धाम पहुंच गई। डोली की रात्रि पूजा अर्चना की गई। अब बुधवार 29 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदार के कपाट खोल दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रशासन के अधिकारी और डोली यात्रा में पास प्राप्त लोग ही मौके पर मौजूद थे।