1 Jul 2025, Tue

बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा ने बसंती देवी को उम्मीदवार बनाया

देहरादून। भाजपा ने बागेश्वर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बसंती देवी को उम्मीदवार बनाया है। इस तरह अब तक भाजपा 12 में से 10 जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। पार्टी ने अब तक घोषित 10 प्रत्याशियों में से तो नौ नाम महिलाओं के हैं। अब भाजपा चमोली और अल्मोड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों के नामों को लेकर फंसी है। इन दोनों जनपदों में पार्टी अब तक जिताऊ प्रत्याशी नहीं खोज पाई है।
सत्तारूढ़ दल पर 12 जिला पंचायतों में भगवा बुलंद करने का जबर्दस्त दबाव है। केंद्रीय नेतृत्व भी चाहता है कि पार्टी सभी जिलों में अपना बोर्ड बनाए। इसी रणनीति को ध्यान में रखकर पार्टी प्रत्याशियों का चयन कर रही है। हालांकि कांग्रेस की तुलना में भाजपा प्रत्याशियों के एलान करने में बहुत आगे है, लेकिन अब भी वो दो जिलों में प्रत्याशी चयन को लेकर उलझी है। इन दोनों जनपदों में वो नंबर गेम को लेकर माथापच्ची कर रही है। उसने अब तक जो प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं, उनमें नब्बे फीसदी महिलाएं हैं। चंपावत में प्रत्याशी को लेकर क्षेत्रीय विधायक का विरोध था, जिसके चलते पार्टी ने प्रीति पाठक के स्थान पर ज्योति राय को प्रत्याशी बनाया।
भाजपा ने बृहस्पतिवार को ब्लाक प्रमुख के चार और पदों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है। पार्टी ने बागेश्वर ब्लाक प्रमुख पद पर पुष्पा देवी, गरुड़ में हेमा देवी, कपकोट में गोविंद सिंह दानू और मूनाकोट ब्लाक प्रमुख पद पर गिरीश चंद्र जोशी को उम्मीदवार बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *