रुड़की। लॉकडाउन के दूसरे दिन दस बजते ही पुलिस-प्रशासन फॉर्म में आ गया। बिना वजह बाइकों पर घूम रहे युवकों और दुकानदारों की पुलिस ने जमकर खबर ली। किसी को मुर्गा बनाया, तो किसी से उठक-बैठक लगवाई। साथ ही, कलियर पुलिस ने तो समाज के दुश्मन की पट्टी गले में डालकर लोगों को गलती का एहसास कराया। शहर से लेकर देहात तक सभी मुख्य रास्तों को बंद कर दिया गया। इस दौरान 15 वाहनों को सीज किया गया। 22 के चालान काटे गए।
सरकार की ओर से 23 मार्च को लॉकडाउन के आदेश दिए गए थे, लेकिन पहले ही दिन लोगों ने लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा दी। इसके बाद दूसरे दिन पुलिस-प्रशासन हरकत में आया। सुबह सात बजे से लेकर दस बजे तक तो जरूरी सामानों की दुकान खुली रही। बैंक आदि में भी कामकाज हुआ, जैसे ही 10 बजे पुलिस ने सड़क पर घूमने वालों की खबर लेनी शुरू कर दी। रामपुर चुंगी पर तो पुलिस ने बाइक पर तीन सवारी बैठाकर घूमने वाले युवकों की जमकर खबर ली। उनको फटकार लगाते हुए उठक-बैठक लगवा दी। इसके अलावा सिविल लाइंस, मुख्य बाजार में पुलिस ने युवकों को पकड़कर उसने मुर्गा परेड कराई। वहीं, रामपुर चुंगी पर ही एक दुकान पर छह-सात लोग बैठे हुए थे। पुलिस ने सबको बाहर करते हुए दुकान बंद करा दी। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि मंगलौर, झबरेड़ा, भगवानपुर, लंढौरा आदि क्षेत्रों में भी पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती की गई। शाम होते ही पुलिस ने फिर से निगरानी बढ़ा दी।
लॉकडाउन के दूसरे दिन भी नारसन बार्डर, लखनौता चैराहा, मंडावर, काली नदी से होकर कुछ वाहन चालकों ने अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन, पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। इस बात को लेकर जबरदस्त नोकझोंक होती रही। वहीं, तेज्जूपुर स्थित बार्डर पर भी पुलिस ने पहरा बढ़ा दिया। आने-जाने वालों को पूरी तरह से रोक दिया गया है। विभिन्न स्थानों पर राजमार्ग पर भी बैरिकेडिंग लगा दी गई है। राजमार्ग की ओर आने वाली विभिन्न गलियों से लोग बाहर निकलकर राजमार्ग की ओर आ रहे थे। इन लोगों को पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घरों के अंदर ही धकेल दिया। हाईवे पर मवेशियों ने जमाया डेरा रुड़की के रामपुर में दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद होने के साथ ही यहां मवेशियों ने डेरा डाल दिया है। मंगलवार को दिनभर मवेशी बैठे रहे। पुलिसकर्मियों ने मवेशियों के लिए चारे आदि की व्यवस्था की।
—————————— —————————-
कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की अब सैम्पलिंग कराई जाएगी
देहरादून। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए सभी लोगों की अब सैम्पलिंग कराई जाएगी। कोरोना संक्रमण को पूरी तरह खत्म करने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने यह आदेश किए। सचिव की ओर से जारी आदेश में सभी जिला अधिकारियों को जिलों में आइसोलेशन और कोरंटाइन सुविधा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अधिकारियों को लॉक डाउन का पूरी तरह पालन कराने को भी कहा गया है। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आये हर व्यक्ति के सैम्पल लिए जाएंगे। 5 से लेकर 14 दिन तक सैम्पल लिए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आये सभी लोगों को आइडोलेशन में रखा जाएगा। बाहर से आये लोगों को घर की बजाय सरकार की ओर से बनाये गए फैसिलिटी कोरनटाइन में रखा जाएगा ताकि संक्रमण न फैले। गांवों में बाहर से आये लोगों की निगरानी को भी कहा गया है।
—————————— —————————— –
लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को लेकर पुलिस एक्शन में दिखी
ऋषिकेश। तीर्थनगरी में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने को पुलिस मंगलवार को एक्शन में दिखी। बेवजह घरों से सड़कों पर निकलने वालों पर पुलिस ने जमकर लाठियां फटकारी। पुलिस की सख्ती को देख लोगों में हड़कंप मच गया। इसका असर ये हुआ कि लोग घरों से बाहर कम ही दिखे। इससे पहले सुबह 7 से 10 बजे तक दुकानें खुली रही। लोगों ने घर के लिए जरूरी सामान खरीदा।
मंगलवार को ऋषिकेश, मुनिकीरेती, लक्ष्मणझूला, रायवाला और रानीपोखरी क्षेत्र में लॉक डाउन का व्यापक असर देखा गया। ऋषिकेश में पुलिस ने चंद्रभागा पुल, मुखर्जी मार्ग, हरिद्वार मार्ग, तिलक मार्ग, संयुक्त यात्रा बस अड्डा, नटराज चैक और तहसील चैक पर चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों से पूछताछ की। घर से निकलने की वजह न बताने पर पुलिस ने लाठियां फटकारीं। पुलिस की अचानक कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। सभी ने तेजी के साथ सीधे अपने घर का रुख किया। 11 बजे के बाद सड़कों पर इक्का दुक्का लोग ही दिखे। दोपहर बाद सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। उधर, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में भी पुलिस का सख्त पहरा रहा। विभिन्न चैक चैराहों पर पुलिस बेरिकेडिंग लगाकर लोगों को आने जाने से रोकती रही। अस्पताल समेत दूसरे जरूरी काम से जाने वाले पर पुलिस ने नरमी दिखाई। उन्हें बेरोकटोक आने जाने की छूट दी गई। कई स्थान पर लोग पुलिस से उलझते भी दिखे। मुनिकीरेती पुलिस ने भद्रकाली मंदिर तिराहे, तपोवन, ढालवाला, चैदहबीघा पुल और कैलास गेट में लोगों को रोका। लक्ष्मणझूला में पूरा बाजार बंद रहा। होटल और धर्मशालाओं में यात्री अपने कमरों में ही रहे। लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी को ही बाहर निकले। प्रशासन ने सुबह दस बजते ही सख्ती दिखानी शुरू कर दी। खुले बाजार बंद करवा दिए। सुबह साढे दस बजे तक खाद्य सामग्री की दुकान, सब्जी मंडी के साथ मेडिकल स्टोर भी बंद करवाये। सुबह 11 बजे बाद सड़क पर सन्नाटा पसर गया। डोईवाला कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप बिष्ट, वरिष्ठ उपनिरीक्षक महावीर सिंह रावत, उप निरीक्षक कमलेश गौड़, महिला उपनिरीक्षक ज्योति सिंह आदि पुलिसकर्मियों ने सख्ती के साथ कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों को जागरूक किया। वहीं बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान भी काटे। जौलीग्रांट पुलिस चैकी इंचार्ज शांति प्रसाद चमोली ने भी हाईवे में अभियान चलाया। डोईवाला में पब्लिक ट्रांसपोर्ट न मिलने से कई लोग मजबूरी में हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून की ओर पैदल जाते दिखाई दिए।
—————————— ————–
लोगों को लंच पैकेट व पानी की बोतलें बांटी
ऋषिकेश। लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल एवं ऋषिकेश रियल एस्टेट एसोसिएशन ने बाहरी राज्यों से बस अड्डे पहुंचे लोगों को लंच पैकेट व पानी की बोतल बांटी। क्लब अध्यक्ष लविश अग्रवाल ने बताया बाहरी राज्यों से पहाड़ के रहने वाले यात्री यहां पहुंचे हैं। जो लॉक डाउन की वजह से भूखे प्यासे हैं। सूचना मिलते ही क्लब ने तुरंत खाद्य सामग्री की व्यवस्था की और इन्हें उपलब्ध कराई है। बताया कि लगभग 300 लंच पैकेट्स बांटे गए हैं। मौके पर मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश वीरेंद्र सिंह रावत, एसडीएम ऋषिकेश प्रेम लाल, एआरटीओ डॉ. अनीता चमोला ने क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। खाद्य सामग्री वितरित करने वालों में रियल एस्टेट एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश कोठारी, क्लब के रीजन चेयरपर्सन धीरज मखीजा, जोनल चेयरपर्सन पंकज चंदानी, पुनीत गर्ग, अभिनव गोयल, पुनीत गुप्ता, मनोज बतरा, डॉ. गगन शर्मा, विशाल कक्कड़ आदि उपस्थित थे।