5 Jul 2025, Sat

फिल्म निर्देशन में किस्मत आजमाना चाहती हैं सयानी

मोनिका शेखर 

सयानी गुप्ता को डिजिटल फिल्म ‘पोशम पा’ में उनके प्रदर्शन के लिए प्रशंसा मिल रही है। ‘पोशम पा’ 21 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज हुई है। इन दिनों सयानी वेब सीरीज ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ के सीजन 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। आर्टिकल 15 और रेड वेलवेट जैसी फिल्मों से मशहूर हुईं सयानी गुप्ता का कहना है कि फिल्म का निर्देशन करना उनका लंबे समय से संजोया हुआ सपना है। सयानी ने कहा कि मैं जल्द ही किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहती हूं। एफटीआईआई में फिल्म और अभिनय मेरे विशेषज्ञता क्षेत्र थे। यहां तक कि जब मैं एक स्क्रिप्ट पढ़ती हूं तो मैं अभिनेत्री के रूप में नहीं, बल्कि एक कहानीकार के दृष्टिकोण से सोचती हूं। सयानी ने बताया कि शायद इसीलिए मैं लगातार आर्ट डायरेक्टर और अपने मेकअप आर्टिस्ट से बात करती हूं।
सयानी ने कहा ‘पोशम पा’ में मैंने जो किरदार निभाया है, वह एक खास तरह का है। मेरे किरदार को निभाना बहुत मुश्किल था। सयानी के अनुसार मेकअप करने में चार घंटे लगते थे। ‘पोशम पा’ 21अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। साइकोलॉजिकल थ्रिलर ‘पोशम पा’ महाराष्ट्र की कुख्यात गावित बहनों पर आधारित है, जो अपनी मां के साथ मिलकर गंभीर अपराधों को अंजाम देती थीं।
सयानी ने कहा कि मैंने पिछले दो वर्षों से ब्रेक नहीं लिया है। लगातार काम कर रही हूं और अब खुद के लिए छुट्टी की तलाश कर रही हूं। उन्होंने कहा कि एक बाहरी व्यक्ति होने के नाते मुंबई में अब तक उसका जीवन अच्छा रहा है। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) से कोर्स पूरा करने के बाद मैंने विज्ञापन और फिल्मों में बहुत जल्दी काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर मैं अपने सफर को देखती हूं तो मुझे कोई शिकायत नहीं है। क्योंकि जब मैं फिल्में नहीं कर रहा थी तो मैं थिएटर कर रहा थी। मैंने 17 लघु फिल्में की है और इसी तरह मैंने खुद को व्यस्त रखा। जब तक मैं अच्छी कहानियों का हिस्सा हूं, तब तक मैं खुश हूं। सयानी ने मार्गरीटा विद अ स्ट्रॉ, प्राच्ड, फैन, जॉली एलएलबी, द हंग्री जैसीर कई फिल्मों में शानदार भूमिकाएं की हैं। सयानी शर्म, डेटोर, रेड वेलवेट जैसी लघु फिल्मों में दिखाई दी हैं। इसके अलावा सयानी इनसाइड एज, कौशिकी, फोर मोर शॉट्स प्लीज ! जैसी वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *