8 Aug 2025, Fri

फिट इण्डिया मोमेन्ट व खेलेगा इण्डिया के प्रथम खेलो इंडिया में भाग लेगी गुरुकुल की टीम 

हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फिट इण्डिया मोमेन्ट तथा खेलेगा इण्डिया खिलेगा इण्डिया ड्रीम प्रोजेक्ट के अन्तर्गत खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 21 फरवरी से 01 मार्च तक भुवनेश्वर (उडीसा) मे आयोजित होने वाले प्रथम खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स मे गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय की टीमे भाग लेगी। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के अध्यक्ष प्रो0 आर0के0एस0 डागर ने बताया कि गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय की कब्डडी एवं कुश्ती टीमें खेलो इण्डिया की इस नेशनल प्रतिस्पर्धा मे भाग लेने के लिये 16-सदस्य दिनांक 23-02-2020 को भुवनेश्वर के लिये रवाना होगी। भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिभागी खिलाडियों एवं टीम आफिशियलस सभी के रजिस्टेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। टीम सपोर्टिग अधिकारी के रूप में डा0 शिवकुमार चैहान तथा सुनील कुमार को टीम के साथ भेजा जा रहा है। विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 रूपकिशोर शास्त्री ने टीम के सदस्यों एवं सपोर्टिग अधिकारियों को अपनी शुभकामनाये देते हुये कहा कि राष्ट्रीय स्तर के इस मेगा आयोजन में गुरूकुल की टीम अपना बेहतर प्रदर्शन करेगी। कुलसचिव प्रो0 दिनेश चन्द्र भटट, प्रो0 एम0आर0वर्मा, प्रो0 पी0सी0 जोशी एवं क्रीडा परिषद के सभी सदस्यों ने टीम को अपनी शुभकामनायें दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *