देहरादून। तमाम हीलाहवाली व इंतजार के बाद आखिर वीरवार की सुबह एक बार फिर से प्रशासन ने प्रेमनगर में विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया।
अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होते ही प्रेमनगर के दुकानदारोंं और व्यापारियों ने कार्रवाई का विरोध किया जिसको लेकर उनकी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से काफी नोक-झोंक भी हुई किन्तु भारी पुलिस बल के चलते यह विरोध ज्यादा नहीं बढ़ सका। कुछ दुकानदारों का तो यह तक कहना था कि उनके पास रजिस्ट्रियां भी मौजूद है इसके बावजूद उन्हे क्यों हटाया जा रहा है। इसके बाद अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई चलती रही।
अभियान सुबह साढ़े दस बजे से शुरू हुआ। अभियान में चार जेसीबी व दस डंपर शामिल हैं। इससे पहले यहां पर अध्किारियों की ओर से दिशा निर्देश दिए थे। पहले यह अभियान बुधवार से चलना था, लेकिन प्रशासन ने एक औ दिन की मोहलत दे दी। राजधानी के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ महाभियान आज प्रेमनगर से शुरू हो गया। इससे पहले प्रेमनगर थाने में पुलिस अध्किारियों की बैठक ली गई। कार्रवाई से पहले राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अध्किारियों ने पैमाइश एवं चिन्हीकरण किया। इसके बाद अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई शुरू हो गई। वहीं इस दौरान कुछ व्यापारी खुद ही अतिक्रमण हटाने में जुट गए। 21 दिवसीय अभियान के लिए शासन स्तर पर स्पेशल टास्क फोर्स की बैठक के बाद जिलाध्किारी सी रविशंकर की मौजूदगी में जिला स्तरीय टास्क पफोर्स की बैठक हुई। जिसके बाद अभियान को लेकर मंथन किया गया और सुबह प्रेमनगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया।