1 Jul 2025, Tue
चम्पावत। चंपावत के पाटी ब्लॉक स्थित मोहनकांडा के प्राइमरी विद्यालय में शौचालय की छत गिरने से एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद है। पुलिस की टीम घायल छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल ले गई है।
जानकारी के अनुसार हादसे में तीसरी कक्षा में अध्ययनरत छात्र आठ वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गोधन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छात्र सोनी पुत्र श्याम सिंह, रिंकू पुत्र गोधन सिंह और छात्रा शगुन पुत्री श्याम सिंह हादसे में घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे की वजह शौचालय की जर्जर छत है।
डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने स्वास्थ्य टीम को तत्काल घायल छात्रों के उपचार के निर्देश दिए हैं। हादसे का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है। कहा कि  मामले की गंभीरता से जांच कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *