देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की गति धीरे हो गई है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना के 624 नए मामले मिले तथा दो मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 4062 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब राज्य में कोरोना के 12239 सक्रिय मामले हैं।
उत्तराखंड में कोरोना के सक्रिय मामलों की 12 हजार 239 हैं। इसमें देहरादून में सबसे अधिक 6152 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा पौड़ी में 1934, रुद्रप्रयाग में 591, चमोली में 520, नैनीताल में 317, हरिद्वार में 607 और ऊधमसिंह नगर में 329 सक्रिय मामले हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, देहरादून में सबसे अधिक 193 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 63, नैनीताल में 49, अल्मोड़ा में 78, ऊधमसिंह नगर में 92, पौड़ी में 55, टिहरी में 8, उत्तरकाशी में 19, पिथौरागढ़ में 10, रुद्रप्रयाग में 37, चंपावत में 4, चमोली में 8 व बागेश्वर में 8 लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 24 हजार 203 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।