देहरादून। एक दुकान से पॉलिथीन से जुड़ी सामाग्री जब्त करने पर दुकानदारों ने भारी विरोध शुरू कर दिया। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। व्यापारियों ने बाजार बंद कराकर टीम में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों को घेर लिया। निगम की गाड़ी भी रोक दी। उनकी पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। बाद में व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आकर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के समक्ष अपनी बात रखी। गुरुवार को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. कैलाश जोशी की अगुवाई में नगर निगम की टीम दरबार साहिब गुरद्ारा के पास बाजारी क्षेत्र में पहुंची। एक दुकान के अंदर टीम चली गई। यहां पर उस पॉलिथीन को जब्त किया गया, जिसमें दाल, दूध में इस्तेमाल की जाने वाली पन्नी को जब्त कर गाड़ी में डाल दिया। इस पर दुकानदार ने विरोध शुरू कर दिया। ऐसे में आसपास के व्यापारी दुकानें बंद कर मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे।
दुकानदारों ने कहा कि केवल कैरी बैग बंद है। दाल की पैकिंग वाली पन्नी क्यों जब्त की जा रही है। दुकानदारों ने उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। दुकानदारों ने जब्त सामान निकालना शुरू किया तो उनकी पुलिस से नोकझोंक हो गई। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मेसोन भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों व नगर निगम अधिकारियों के बीच वार्ता चली। व्यापारियों ने जब्त सामान वापस मांगा। हालांकि बाद में सामान देने के बाद दुकानदारों ने दुकान खोल दी। बाद में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे से मिला। पंकज मेसोन ने कहा कि जिस पेकिंग वाली पन्नी को जब्त करना ठीक नहीं है। सब्जी रखने को इस्तेमाल पन्नी का वह भी विरोध करते हैं। हालांकि नगर आयुक्त ने साफ कह दिया कि हाईकोर्ट के आदेश के तहत पॉलिथीन, कैरी बैग, गिलास, चम्मच सभी प्रतिबंध है।