-जिलाधिकारी ने किया कोठगी सिंचाई लिफ्ट योजना का निरीक्षण
रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नलकूप विभाग की विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के अन्तर्गत निर्मित कोठगी सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना का निरीक्षण ग्रामीणों की उपस्थिति में किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि विभाग द्वारा पेयजल लाइन पर पर्याप्त मात्रा मंे पेयजल वितरण के लिए वितरण वेल्व स्थापित नहीं किये गये हैं, जिस कारण ग्रामीणों को खेतों में सिंचाई करने के लिए काफी परेशानी होती है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड को ग्रामीणों की आवश्यकतानुसार पेयजल योजना पर वितरण वेल्व स्थापित सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ग्राम कोठगी में नलकूप विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अगवत कराया कि वर्तमान में गेहूं की खेती की जा रही है, जिसकी सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने नलकूप के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि आगामी एक माह तक उक्त सिंचाई लिफ्ट योजना से दिन के साथ-साथ रात्रि में भी नियमित रूप से पम्प चलवाते हुए ग्रामीणों को खेतों की सिंचाई के लिए पेयजल आपूर्ति करवाना सुनिििश्चत करें। सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पेयजल लाइन पर कतिपय ग्रामीणों द्वारा अनाधिकृत रूप से निजी पाइप कनेक्शन लगाये गये हैं, जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल की उचित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। मौके पर अधिशासी अभियंता नलकूप खण्ड एवं क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि तत्काल उक्त निजी अनाधिकृत पाइप कनेक्शनों को हटवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही ग्रामीणों द्वारा अगवत कराया गया कि ग्राम के अन्तर्गत एक पेयजल टैंक लगभग पचा वर्ष पुराना है, जिसमें वर्तमान में गदेरे का पानी स्टोर किया जा रहा है। लेकिन टैंक काफी पुराना होने व टैंक में लीकेज अत्यधिक होने से पानी स्टोर नहीं हो पा रहा है। इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने जल संस्थान द्वारा निर्मित पेयजल टैंक में योजना का पेयजल संयोजित करने एवं जल संस्थान को टैंकों की मरम्मत तथा फिल्टर स्थापित करने के निर्देश दिये गये।