5 Jul 2025, Sat

पूर्व प्रधान के घर में चोरों ने ज्वैलरी पर किए हाथ साफ

देहरादून। सेलाकुई क्षेत्र के बड़ोवाला में चोरों ने पूर्व प्रधान के घर से अलमारी में रखी ज्वैलरी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने पहले घर में रखा खाना भी खाया। मौके पर पहुंची पुलिस व फील्ड युनिट ने जांच पड़ताल कर चोरों की तलाश शुरू दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेलाकुई पर सुमित वर्मा पूर्व प्रधान बड़ोवाला ने सूचना दी कि भाऊवाला बड़ोवाला क्षेत्र से दो चोर चोरी करके भागे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मय फोर्स के तत्काल घटनास्थल बडोवाला मंे सुमित वर्मा के परिजनों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि सुमित वर्मा अपने निजी काम से देहरादून गया था उनकी पत्नी अपने मेडिकल शाप में गयी थी। घर पर ताला लगा था। बगल पड़ोसी ने घर पर किसी के होने की सूचना दी तो मकान मालकिन व घर के दो तीन सदस्य अपने घर की ओर जा रहे थे कि उन्हें घर के अंदर जैसे ही मकान मालकिन और उनके परिजन घर का गेट खोला तो घर के अंदर से दो व्यक्ति पीछे के रास्ते से दीवार फांद कर खेतों की ओर मोटर साइकल से भागे, जिन पर पूर्व प्रधान सुमित वर्मा के पड़ोसियों के द्वारा पत्थर भी फेंके गए, लेकिन चोर मौके से पल्सर मोटरसाइकिल से भाग निकले। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो चोरों द्वारा घर के अंदर का सामान इधर-उधर किया होना पाया तथा मकान मालकिन से जानकारी की गयी तो मकान मालकिन ने बताया कि चोरो द्वारा पहले घर में रखा ख़ाना भी खाया है और सामान इधर उधर कर आलमारी में रखी ज्वेलरी आदि चोरी कर ली गई है। घटना स्थल पर स्थानीय पुलिस व फील्ड युनिट द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। घटना स्थल पर सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर व सुद्दोवाला मंडल अध्यक्ष सुखदेव सिंह फरस्वाण भी पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *