इस्लामाबाद/नई दिल्ली (हि.स.) । पाकिस्तान ने कहा है कि उसकी जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव सोमवार (दो सितम्बर) को भारतीय राजनयिकों से मिल सकेंगे।
पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मो. फैजल ने रविवार को बताया कि जाधव और भारतीय राजनयिकों की मुलाकात वियना संधि, हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के फैसले और पाकिस्तान के कानून के अनुसार होगी।
पाकिस्तानी प्रवक्ता ने जाधव को भारतीय नौसेना में कार्यरत अधिकारी और खुफिया एजेंसी रॉ का एजेंट बताते हुए कहा कि वह फिलहाल जासूसी, आतंकवाद और तोड़फोड़ के मामलों में पाकिस्तान की हिरासत में बना रहेगा। पाकिस्तान की इस घोषणा पर भारत ने अभी कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान इससे पहले जाधव और भारतीय राजनयिकों की मुलाकात के लिए कई शर्तें लगाता रहा है। भारत ने इन शर्तों को नामंजूर करते हुए पड़ोसी देश से आग्रह किया था कि वह वियना संधि के अनुसार बिना किसी रुकावट के जाधव और भारतीय राजनयिकों की मुलाकात सुनिश्चित करे।
हिन्दुस्थान समाचार