21 Oct 2025, Tue

परिवार का विवाद सड़क पर आया, चौकी में भी भिड़े, चार लोग गिरफ्तार

ऋषिकेश। देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच एक परिवार का विवाद सड़क पर आ गया। दोनों पक्ष पुलिस चौकी में भी आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पुलिस ने शांति भंग के आरोप में दोनों पक्षों के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली ऋषिकेश की श्यामपुर चैकी अंतर्गत रूषा फार्म गुमानीवाला निवासी महिला ने शिकायत दी कि हमारे साथ देवर मारपीट कर रहा है। शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों को चैकी में बुला लिया। पुलिस चैकी में भी दोनों पक्ष एक दूसरे को जान से मारने पर उतारू हो गए। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी उक्त लोग शांत नहीं हुए और पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में एक पक्ष के जयेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह निवासी रूषा फार्म तथा दूसरे पक्ष के गजेंद्र सिंह निवासी रूषा फार्म व सौरभ सिंह निवासी चमकोट खाला यमकेश्वर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *