हरादून। उत्तराखंड में कार्मिकों के टकराव का कारण बने पदोन्नति में आरक्षण के मसले पर केंद्र सरकार फैसला करेगी। सरकार इस पर गंभीरता से विचार भी कर रही है। बृहस्पतिवार को एनआईईपीवीडी में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री डा. थावर चंद गहलोत ने यह बात कही।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. थावर चंद गहलोत ने कहा कि सरकार इस मसले पर गंभीरता से विचार कर रही है। इतना जरूर है कि भारत सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के आरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध और संकल्पित हैं। उचित समय पर उचित निर्णय लिया जाएगा। दिल्ली हिंसा मामले में उन्होंने कहा कि सरकार अपना काम कर रही है। विपक्ष के पास विरोध करने के लिए कुछ नहीं है इसलिए गृह मंत्री अमित शाह पर फेल होने का आरोप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बिना जांच कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा।