23 Aug 2025, Sat

पंद्रह दिनों में नाबालिगों के वाहन चलाने पर 185 वाहनों का चालान किया गया

देहरादून। दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अवैध नामपट्टिका का प्रयोग कर वाहन संचालित करने वाले वाहन चालकों के विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता एवं  बिना डीएल के वाहन चलाने व नाबालिग द्वारा वाहन चलाने से अन्य वाहन चालकों को होने असुविधा तथा दुर्घटना की संभावनाओं का संज्ञान लेते हुए केवल खुराना पुलिस उपमहानिरीक्षक व निदेशक यातायात द्वारा राज्य के समस्त जनपदों को 1 दिसंबर से 15 दिसंबर तक दोषपूर्ण नम्बर प्लेट एवं अवैध नामपट्टिका का प्रयोग, बिना डीएल के वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश जारी किये गये थे।
राज्य के जनपदों के द्वारा उक्त अभियान में कार्यवाही करते हुए बिना डीएल के वाहन चलाने पर 2852 का, नामपट्टिका दोषपूर्ण नम्बर प्लेट का प्रयोग करने पर 9923 का एवं नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर 185 वाहनों का चालान किया गया। यातायात निदेशालय द्वारा समय-समय पर जनपदों को निर्देशित करते हुए अभियान चलाकर प्रर्वतन की कार्यवाही करायी जा रही है। भविष्य में भी अन्य यातायात नियमों हेतु निदेशालय द्वारा अभियान चलाये जायेगें।यातायात निदेशालय द्वारा आम जनता से अपील भी की जाती है कि यातायात नियमों को न तोड़े। साथ ही यातायात नियमों का पालन कर भारी जुर्माने से बचें। 1 दिसंबर से 15 तक अभियान में दोषपूर्ण नामपट्टिका, नम्बर प्लेट का प्रयोग,बिना डीएल के वाहन चलाने, नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर अभियान के तहत कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *