देहरादून। अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा ने अवगत कराया है कि उत्तराखण्ड शासन द्वारा राज्य के 12 जनपदों (हरिद्वार को छोड़कर) राज्य की समस्त ग्राम पंचायतों के सदस्यों, ग्राम पंचायतों के प्रधानों, क्षेत्र पंचायत के सदस्यों एवं जिला पंचायतों के सदस्यों के पद स्थानों पर प्रथम चरण 5 अक्टूबर (शनिवार) द्वितीय चरण 11 अक्टूबर (शुक्रवार) एवं तृतीय चरण 16 अक्टूबर (बुधवार) को संबंधित ग्राम पंचायत प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले शासकीय, अर्ध शासकीय, अशासकीय कार्यालयों शैक्षिक संस्थाओं, वाणिज्य प्रतिष्ठानों में कार्यरत कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मतदान हेतु अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथियों को निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले समस्त कोषागार तथा उप कोषागार भी बंद रहेंगे।