देहरादून। भाजपा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश की प्रतिक्रिया को झूठ का दोहराव बताया है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय ने कहा कि श्रीमती हृदयेश प्रदेश की एक जिम्मेदार राजनेत्री हैं। जब पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, तब किसी को भी ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने नेता प्रतिपक्ष को लेकर जो बयान दिया था, वह पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष ने देहरादून पहुंचने के उपरांत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान ही उन्हें इंदिरा हृदयेश से संबंधित तथ्य की जानकारी मिली। उसके बाद ही भाजपा अध्यक्ष ने यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसी आपदा के समय में राजनीति करने के बजाय सरकार के प्रयासों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।