28 Jun 2025, Sat

निर्माणाधीन बिजली घर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और गनमैन को बंधक बनाकर लाखों का सामान लूटा

हरिद्वार/देहरादून। हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने निर्माणाधीन बिजली घर में तैनात सिक्योरिटी गार्ड और गनमैन को बंधक बनाकर लाखों का सामान लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों से मारपीट भी की और गनमैन की लाइसेंसी रायफल भी लूट ले गए। शोर सुनकर पहुंचे राहगीरों ने दोनों को बंधनमुक्त कर घटना की सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में एसएसपी और एसपी देहात मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
भगवानपुर क्षेत्र स्थित सिकंदरपुर के पास पद्मावती कंपनी बिजली घर का निर्माण करवा रही है। सामान की देखभाल के लिए कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड सचिन कुमार और गनमैन भोपाल चैधरी को रखा है। बुधवार रात दोनों बिजली घर में ड्यूटी कर रहे थे। रात करीब एक बजे बाइकों पर सवार होकर आए हथियारबंद नकाबपोश बदमाश बिजली घर में जा घुसे। हथियारों के बल पर उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड और गनमैन को बंधक बना लिया। विरोध करने बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और दोनों के मोबाइल छीनकर एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने बिजली घर से कीमती उपकरण कट्टों में भर लिए और बाइकों पर सामान लादकर फरार हो गए। जाते जाते उन्होंने गनमैन की रायफल भी छीन ली। बृहस्पतिवार सुबह शोर सुन राहगीर मौके पर पहुंचे।
उन्होंने दोनों को कमरे से बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। एसओ संजीव थपलियाल तुरंत मौके पर पहुंच गए। वहीं, कुछ ही देर में एसएसपी सेंथिल अबूदई कृष्णराज एस, एसपी देहात एसके सिंह और सीओ मंगलौर डीएस रावत भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भी गनमैन और गार्ड से घटना की जानकारी ली। प्रोजेक्ट मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड और गनमैन ने बताया है कि बदमाश तीन बाइकों से आए थे जबकि पुलिस का कहना है कि दो बाइकों से आए थे। फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। साथ ही आसपास के लोगों से जानकारी ली। इतना ही नहीं पुलिस जंगलों में भी सामान की तलाश कर रही है। वहीं, एसएसपी ने पूरे मामले की जांच कर पुलिस को घटना के खुलासे के लिए निर्देश दिए हैं। पुलिस पुराने बदमाशों की भी कुंडली खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *