हल्द्वानी। शराब के नशे में वाहन चलाना महंगा पड़ गया। सीपीयू ने उसे हिरासत में लेकर दस हजार रुपये का चालान किया है। सीपीयू टीम ने एसआई हेम चन्द्र पांडे के नेतृत्व में एसडीएम कोर्ट के पास चैकिंग कर रही थी तभी उसे एक बाइक बेतरतीब ढंग से आती दिखाई दी। सीपीयू टीम ने उसे रोक लिया। जांच में पता चला कि चालक फॉरेस्ट कम्पाउंड हीरानगर निवासी जीवन सिंह पुत्र अमर सिंह व उसका साथी किदवईनगर निवासी आसिफ पुत्र नत्थू शराब के नशे में हैं। इस पर सीपीयू टीम दोनों को वाहन समेत कोतवाली ले आई। जहां उनका दस हजार रुपये का चालान काटने के बाद छोड़ा गया।