20 Aug 2025, Wed

नगर निगम के बाहर नशीले पदार्थ बेचने का भंडाफोड़

देहरादून। नगर निगम के बाहर चबूतरे पर नशीले पदार्थ बेचने का भंडाफोड़ हुआ है। सीओ सिटी के छापे के दौरान नशीले पदार्थ बेचने वालों और खरीदारों ने पहले तो खुद को पाक साफ साबित करने को झूठ बोलने में परहेज नहीं किया। खरीदार ने तो पूजा के लिए भांग खरीदने की कहानी बताई तो बेचने वाले एक साधु पर ठीकरा फोड़ दिया। बोला कि एक साधु आशीर्वाद के रूप में यह पुड़िया सौंप गया था। एक-एक की तलाशी हुई तो भांग की पुड़ियों का जखीरा मिलता चला गया। इनमें एक दिव्यांग भी शामिल है। पुलिस इन सबसे पूछताछ करने में जुटी है। सीओ सिटी शेखर सुयाल अचानक नगर निगम के बाहर चबूतरे पर जमा लोगों के पास जा पहुंचे। स्कूटी सवार एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली तो उसके पास से भांग की पुड़िया मिल गई। युवक ने अपने मामा के लिए भांग खरीदने की बात कही। सीओ ने सवाल किए तो युवक ने तपाक से जवाब दिया कि साहब घर में पूजा है, इसलिए भांग की जरूरत थी। इस पर सीओ ने पूछा कि भांग किस पूजा में इस्तेमाल होती है? अभिभावकों से बात कराने को कहा तो युवक का चेहरा पीला पड़ गया। गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए युवक ने अपने मामा के लिए भांग खरीदने की बात कही।
सीओ सख्त हुए तो युवक ने सामने बैठे शख्स से भांग की पुड़िया खरीदना स्वीकार लिया। उस शख्स की तलाशी ली गई तो कई पुड़िया मिल गईं। इस शख्स ने भी पुलिस को गुमराह करने को नई कहानी सुना दी। आरोपी का कहना था कि सुबह एक साधु उनके पास आए थे, जो आशीर्वाद के रूप में यह पुड़िया उन्हें सौंप गए थे। चबूतरे पर बैठे दो अन्य लोगों से सवाल किए तो उन्होंने धूप सेंकने की बात कही। संदिग्ध मानकर पुलिसकर्मियों ने दो अन्य की तलाशी ली तो उनके पास से भी भांग की पुड़िया मिल गई। भांग बेचने के आरोप में फंसे इन लोगों को पुलिस ले जाने लगी तो उन्होंने वहां मौजूद दिव्यांग की भी पोल खोल दी। पुलिस ने दिव्यांग की पोटली टटोली तो उससे भी पुड़िया मिल गई। पुलिस इन सबको शहर कोतवाली ले गई। सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि अभी इनसे पूछताछ की जा रही है कि ये भांग की पुड़िया कहां से लाते थे, ताकि इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *