देहरादून। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये गये अभियान के दौरान सेलाकुई पुलिस ने शराब तस्करी का आरोपी गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना पर छापामारे के दौरान आरोपी स्कूटर सवार के पास से पुलिस ने भाऊवाला क्षेत्र से 59 पव्वे देसी शराब के बरामद किये है। आरोपी अजय राणा पुत्र बैरागी राणा निवासी बेलोवाला भाऊवाला को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर स्कूटर को सीज कर दिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट मे ंपेश कर उसे जेल भेज दिया है।