24 Aug 2025, Sun

हरिद्वार। देवस्थानम बोर्ड भंग करने की मांंग को लेेेकर देवभूमि तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के तीर्थ पुरोहितों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को हरिद्वार स्थित पावन कृष्ण धाम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघचालक डा. मोहन राव भागवत से मिला। संयोजक सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने से संबंधित एक ज्ञापन सरसंघचालक को सौंपा।

देवभूमि तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि सोमवार को तीर्थ पुरोहितों के प्रतिनिधिमंडल ने सरसंघचालक मोहन राव भागवत से मिलकर उन्हें उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा बनाए गए देवस्थानम बोर्ड से संबंधित ज्ञापन प्रेषित किया। संघ प्रमुख ने तीर्थ पुरोहितों को भरोसा दिलाया कि देवस्थानम बोर्ड से संबंधित विषय पर जल्दी ही कोई निर्णय लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि देवस्थानम बोर्ड बनने के बाद तीर्थ पुरोहित एवं इन मंदिरों से जुड़े हक हकूक धारियों में खासी नाराजगी है। डॉ. सती ने बताया कि संघ प्रमुख को देवस्थानम बोर्ड से होने वाली दिक्कतें एवं कमियों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई । तीर्थ पुरोहितों पर दर्ज मुकदमे का भी उल्लेख ज्ञापन में किया गया है। इसके अलावा बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने उन्हें आगामी यात्रा काल में इन धर्मों के दर्शन के लिए आमंत्रित भी किया।  प्रतिनिधिमंडल में संयोजक सुरेश सेमवाल, सह संयोजक कृतेश्वर उनियाल, संगठन मंत्री उमेश सती, संरक्षक अनुरूद उनियाल एवं सूरज सेमवाल भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *