चमोली। गैरसैंण मुख्यालय से कई किमी दूर उप डाकघर बच्छुवाबाण में विगत तीन माह से नेट कनेक्टिविटि न होने के कारण आम उपभोक्ताओं को डाकघर के माध्यम से मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिल पर रहा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर स्थित उपडाक घर बच्छुवाबाण में नेट के कार्य न करने के कारण तीन माह से आरडी, एफडी, एमआईएमएस व सुकन्या योजना के खाते नही खुल पा रहे हैं वही समाज कल्याण के मार्फत मिलने वाली विधवा, विकलांग, किसान व वृद्धावस्था पेंशन भी सही समय पर भुगतान नहीं हो पा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है।व्यापार संघ अध्यक्ष केएस नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता गजेन्द्र रावत, संजू पुण्डीर तथा बलदेव सिंह का कहना है कि इस बावत कई बार शिकायत करने के बाद भी डाक विभाग मूक दर्शक बना हुआ है, अलबत्ता अब उन्होनें विभाग के आला अधिकारी पोस्ट मास्टर जनरल को ज्ञापन प्रेषित कर चेतावनी दी है कि यदि दस दिन के भीतर उपडाक घर बच्छुवाबाण में नेट की समस्या नही सुलझी तो वे आंदोलन का मजबूर होंगे।