देहरादून। एसएमसी इन्वेस्टमेंट्स एंड एडवाईजर्स, चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डाॅ. डी. के. अग्रवाल ने आज से पीएचडी चैंबर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) के 114 वें वार्षिक सत्र में इसके प्रेसिडेंट का दायित्व ग्रहण किया। पीएचडीसीसीआई का प्रेसिडेंट बनने से पूर्व, डाॅ. अग्रवाल अक्टूबर, 2018 से सितंबर 2019 के बीच इसके सीनियर वाईस प्रेसिडेंट एवं अक्टूबर, 2017 से सितंबर, 2018 के बीच इसके वाईस प्रेसिडेंट रहे।
डाॅ. अग्रवाल इंस्टीट्यूट आॅफ चार्टर्ड अकाउंटैंट्स आॅफ इंडिया (आईसीएआई) के फैलो हैं। उन्हें सिक्योरिटीज मार्केट एवं फाईनेंशियल सर्विसेस में दो दशकों से अधिक समय का अनुभव है। वो फाईनेंशियल बाजारों की गहन जानकारी युक्त विजनरी हैं और कैपिटल एवं कमोडिटी बाजार के सेगमेंट्स में अनेक व्यवसायों का प्रबंधन, नियंत्रण एवं सुपरविजन करते हैं। उनमें मजबूत एनालिटिकल प्रतिस्पर्धात्मकता एवं शोध आधारित प्रोडक्ट डेवलपमेंट में गहन विशेषज्ञता तथा निवेश के विचारों के चलते वो सेक्टर में एक लीडर बन गए हैं। डाॅ. अग्रवाल ने कहा, ‘‘पीएचडीसीसीआई के प्रेसिडेंट के रूप में मैं उद्योग के महारथियों एवं लीडर्स के साथ मिलकर इनोवेशन एवं प्रगति का एक परिवेश निर्मित करूंगा। हम उद्योग एवं पाॅलिसी के बीच सामंजस्य स्थापित करेंगे। मैं उद्योगों की समस्याओं को उठाता रहूँगा एवं हम देश का 5 ट्रिलियन अमेरिकी डाॅलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेंगे।’’