8 Aug 2025, Fri

ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की मौत

देहरादून। विकासनगर में कोतवाली अंतर्गत शिमला बाइपास पर ट्रक की चपेट में आकर शाहपुर कल्याणपुर के दो युवकों की मौत हो गई। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोरचरी में रखवाया। पुलिस ने ट्रक व बाइक को कब्जे में लेकर चैकी पर खड़ा कराया। पुलिस ने पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।
जानकारी के अनुसार, शाहपुर कल्याणपुर निवासी राहुल और दिनेश कुमार किसी फैक्ट्री में कार्यरत थे, जहां से घर वापसी के दौरान जैसे ही बाइक शिमला बाइपास पर महाराजा ढाबे के पास पहुंची कि ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर भाग निकला। सूचना मिलने पर हरबर्टपुर चैकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि मय चीता कर्मचारी गणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक चित पड़े थे। घायलों को पुलिस ने आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से संयुक्त चिकित्सालय विकासनगर भेजा, जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों के शव मोरचरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने गुरुवार को मृतकों का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किए। पुलिस ने घटनास्थल से बाइक व ट्रक को कब्जे में लेकर चैकी पहुंचाया। कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार हादसे में मारे गए युवक सेलाकुई की किसी फैक्ट्री में काम करते थे। इस मामले में अभी तक मृतकों के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *