कोटद्वार। कोटद्वार में लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत रामपुर गांव की सरहद में झाड़ियों में गुलदार का शव मिला है। मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद इसको जलाकर नष्ट दिया। वन अधिकारी प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत उनके आपसी संघर्ष का परिणाम मान रहे हैं।
मृत नर गुलदार की उम्र आठ से दस वर्ष के बीच है। लैंसडौन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत सनेह क्षेत्र के रामपुर में नलकूप के समीप गांव की सरहद पर सिंचाई नहर और सड़क के बीच शुक्रवार सुबह लोगों ने झाड़ियों में गुलदार का शव देखा। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे वन कर्मियों ने गुलदार के शव को कब्जे में लिया और रेंज कार्यालय में ले गए। यहां पशु चिकित्सकों से शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद इसको जलाकर नष्ट कर दिया।
कोटद्वार के रेंजर बृजबिहारी शर्मा ने बताया कि घटनास्थल के समीप दो गुलदारों के पंजों के निशान मिले हैं। साथ ही मृत गुलदार की गर्दन व अन्य हिस्सों में भी पंजों से जख्म के निशान मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया गुलदार की मौत आपसी संघर्ष माना जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी